मेरठ में कुटी चौराहे से 3 दोस्तों का अपहरण

मेरठ। काशीराम कॉलोनी से कुटी चौराहे आए तीन दोस्त लापता हो गए। गुरुवार की देर रात एक दोस्त के स्वजन को उन्होंने फोन कर पांच लड़कों द्वारा अपहरण करने की जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद फोन बंद हो गया। इससे स्वजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बिजली बंबा चौकी पर तहरीर दी। हालांकि देर रात तक खरखौदा और मेडिकल पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताकर पल्ला झाड़ते रही। खरखौदा की काशीराम कॉलोनी निवासी विशाल ने बताया कि उसका छोटा भाई तुषार कालोनी के ही अपने दो दोस्तों फरमान और जुनैद के साथ कुटी चौराहे पर गया था। तीनों दोपहर बाद तीन बजे घर से निकले थे। शाम तक नहीं लौटने पर फोन से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। रात करीब 11:30 बजे जुनैद ने स्वजनों को फोन कर कहा कि पांच लड़कों ने उनका अपहरण कर लिया है। वह पीट रहे हैं, बचा लो। इसके बाद फोन बंद हो गया। तीनों के स्वजन बिजली बंबा पुलिस चौकी पहुंचे और तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने अपहरण के मामले की तहरीर गुमशुदगी में ली। इसके बाद उनको खरखौदा थाने भेज दिया। हालांकि वह थाने में न जाकर कुटी चौराहे पर पहुंचे और तीनों को तलाश करने लगे। इस दौरान जुनैद की बहन रुकैया ने कंट्रोल रूम फोन कर दिया। मेडिकल थाना क्षेत्र की पीआरवी पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मामला खरखौदा का बताते हुए उनको भेज दिया। इस मामले में जब खरखौदा थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीनों लड़के कुटी चौराहे गए थे, वहीं से लापता हुए इसलिए उनके यहां का कोई मामला नहीं बनता। वहीं, जब मेडिकल थाना प्रभारी कुलवीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़के यहां से चले गए थे, इसलिए उनके थाना क्षेत्र का भी मामला नहीं है। इसके चलते स्वजनों को खरखौदा थाना क्षेत्र में भेज दिया था।