फिलहाल दिल्ली में नहीं खुलेंगे जिम और योग सेंटर

नई दिल्ली। ताजा जानकारी के मुताबिक बता दें कि जिम और योग सेंटर फिलहाल दिल्ली में नहीं खुलेंगे। इस बात की पुष्टि दिल्ली आपदा प्रबंधक प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है।दिल्ली में बुधवार से जिम और योग सेंटर खुलने की उम्मीद के बीच एक बार फिर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार के अनलॉक तीन के तहत पांच अगस्त से देश भर में जिम और योग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी गई थी। इसी कड़ी में दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस बाबत अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल फिलहाल इस मुद्दे पर राजी नहीं हैं।इससे पहले भी सीएम और उपराज्यपाल ऑफिस के बीच विवाद की खबर मिलती रही है। सीएम ने इससे पहले साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने की फाइल उपराज्यपाल को भेजी थी जिसे एलजी ने लौटा दिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने केंद्र से मांग की थी कि एलजी को फाइल साइन कर आदेश पारित करने के लिए कहें। बता दें कि लॉकडाउन के बीच पैदा हुए रोजगार संकट के बीच केंद्र सरकार का दुबारा से जिम और योग सेंटर खोलने की उम्मीद से संचालकों में खुशी थी।वहीं केंद्र सरकार ने अपने गाइडलाइन में यह भी बताया है कि जहां जिम और योग सेंटरों को खोला जाना है वहां शारीरिक दूरी का पूरा खयाल रखा जाना है।