पेन की फैक्ट्री में भीषण आग से सुरक्षा गार्ड की मौत

नोएडा।सेक्टर 63 स्थित एक बॉल पेन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग से जलकर सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। हादसे में पूरी फैक्ट्री जल गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 14 गाड़ियों से करीब तीन घंटे में आग बुझाई जा सकी।अग्निशमन विभाग के अनुसार बॉल पेन बनाने की फैक्ट्री (एचएम ट्विस्ट कंटेनर प्रा0 लिमिटेड) है। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से दो दिनों से फैक्ट्री बंद थी। फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए मूलरूप से बहराइच के सहीपुर निवासी संदीप कुमार 27 मौजूद था। रविवार देर रात करीब सवा 2 बजे इस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही देर में फायर स्टेशन फेज तीन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक वहां पूरी बिल्डिंग में आग फैल चुकी थी। इसके बाद अन्य केन्द्रों से दमकल की कुल 14 गाड़ियाें को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग के अनुसार काफी प्रयास के बाद दो घंटे में आग पर कंट्रोल कर लिया गया था लेकिन करीब तीन घंटे में पूरी तरीके से आग बुझाया जा सका। फायर स्टेशन अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर एक ई-रिक्शा चार्ज के लिए लगा हुआ था आशंका है कि शार्टसर्किट से आग लगने की संभावना है। बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर के उपर जाने वाले सीढ़ी के दरवाले बंद थे। सुरक्षा गार्ड द्वितीय तल पर झुलसा मिला था जिसे पुलिस लेकर अस्पताल पहुंची थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारीका कहना है कि शॉटसर्किट से आग लगने की संभावना है, लेकिन पूरी जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।