गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन का लॉकडाउन समय की एक तिमाही फीस माफी और जुलाई से ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण करने के लिए दिनाँक- 2 सितंबर को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने से पहले शासन-प्रशासन और सरकार को कुम्भकरणीय नींद से जगाने के लिए हापुड़ चुंगी, नियर पासपोर्ट कार्यलय से जिलाधिकारी कार्यलय तक दिनाँक 27-अगस्त (आज) गुरुवार को सुबह 10.30 से ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम।
ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का 'थाली बजाओ सरकार जगाओ' कार्यक्रम 27 अगस्त