ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का 'थाली बजाओ सरकार जगाओ' कार्यक्रम 27 अगस्त

गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन का लॉकडाउन समय की एक तिमाही फीस माफी और जुलाई से ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण करने के लिए दिनाँक- 2 सितंबर को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने से पहले शासन-प्रशासन और सरकार को कुम्भकरणीय नींद से जगाने के लिए  हापुड़ चुंगी, नियर पासपोर्ट कार्यलय से जिलाधिकारी कार्यलय तक दिनाँक 27-अगस्त (आज) गुरुवार को सुबह 10.30 से ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम।