छात्र सुमित को मानव उत्थान सेवा समिति के नेतृत्व में 'मिशन एजुकेशन' द्वारा 1 साल तक की पाठ्य सामग्री भेंट की

फरीदाबाद। सुविख्यात सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति के नेतृत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा रष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त को किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 13856 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा राज्य मे फरीदाबाद के सुमित कुमार ने प्रथम स्थान ,अमन ने द्वितीय स्थान व नेदा फातमा ने त्रित्तीय स्थान प्राप्त किया। सुमित कुमार सरकारी स्कूल का 7वी कक्षा का छात्र है। संस्था द्वारा सुमित कुमार को सुनिश्चित इनाम, गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके साथ साथ मिशन एडुकेशन टीम फरीदाबाद की ओर से सुमित कुमार को 1 साल की निशुल्क पाठ्य सामग्री प्रदान की। 'मिशन एजुकेशन' की टीम संपूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों में जैसे- मॉरीशस, नेपाल ,भूटान, कैन्या व ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में भी निर्धन आय के बच्चों को निःशुक्ल शिक्षण सामग्री प्रदान करके शिक्षा मे मदद करती है। इस पुनीत कार्ये को करने में मिशन एजुकेशन के कार्येकर्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग किया।