नई दिल्ली।राखी और बकरीद के त्योहार को लेकर व्यापारियों का कहना है लॉकडाउन-2 के 26 दिन बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ी है। ग्राहकों के बाजार में पहुंचने से व्यापारी भी आशान्वित नजर आ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि चार माह बाद बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। उम्मीद है कि आगे के त्योहारी सीजन में कारोबार को गति मिलेगी। और कई माह से हो रहे नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। त्योहार में ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारी 20 से 50 फीसद तक छूट दे रहे हैं। राखी और बकरीद त्योहार को लेकर ग्राहकों में उत्साह दिख रहा है। पिछले सप्ताह के मुकाबले 20 फीसद से अधिक ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है।ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग सामान पर छूट दे रहे हैं।कारोबारी ने बताया कि ग्राहक अभी जरूरत का सामान लेने ही आ रहे हैं। साज-सज्जा के सामान की बिक्री अभी सामान्य नहीं हुई है।
राखी खरीद पर ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारी दे रहे हैं 20 से 50 फीसद तक छूट