चीन सीमा पर वायु सेना के बेस पर मिग - 29 K लड़ाकू विमान तैनात किया जाएगा

नई दिल्‍ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप वायु सेना के साथ उत्तरी या पश्चिमी सीमा के साथ भारतीय वायुसेना (IAF) के ठिकानों पर नौसैनिक लड़ाकू विमानों की तैनाती तीनों सेनाओं और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के कहने पर समुद्री युद्धक विमानों की तैनाती की जा रही है।चीन से तनाव के बीच जब भारतीय नौसेना के पी-8I निगरानी विमान पूर्वी लद्दाख क्षेत्र पर लगातार उड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नौसेना के समुद्री लड़ाकू जेट मिग -29 K को परिचालन के लिए उत्तरी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। रूसी मूल के लड़ाकू विमानों को भारतीय नौसेना द्वारा विमान वाहक के साथ एक दशक पहले खरीदा गया था।चीनी नौसेना की गतिविधियों पर लगातार रखी जा रही है नजर,वायुसेना के बयान के मुताबिक भारत पहुंचने के बाद 29 जुलाई को अंबाला एयर बेस पर मौसम के हिसाब से राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।