स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जिया,कोथावां में नालियों की सफाई न होने से संक्रमण होने से डर रहे लोग

कोथावां/हरदोई। केंद्र सरकार व राज्य सरकार भारत को साफ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन को चलाकर देश को स्वच्छ बना रही है। मगर सफाई करने में लगे सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई न करके अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे है। अगर इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास जाया जाए तो एक दूसरे की ओर इशारा करके अपना पल्ला झाड़ लेते है।
कोथावां कस्बे के आलम बताया जाय तो विकास के कार्यो से कोथावां कोसो दूर है। यहां पर बिजली और पानी की निकासी की समस्याएं उतपन्न रहती है।  ऐसा ही एक मामला कोथावां का प्रकाश में आया है। कोथावां में गंदगी का साम्राज्य फैला रहने से यहां का आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है। फिर भी इनका कोई पुरुषाहाल नही है। 
 जंहा एक ओर  केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाये जाने के सपने देख रही है। और समय समय पर इसके लिए स्वच्छता अभियान चला रही है। वही पर विकास खण्ड कोथावां के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मी अपने काम को अंजाम न देकर मटर गस्ती काट रहे है। छह महीनों से नालियों की सफाई न होने से जगह जगह पर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। फिर भी जुम्मेदार अधिकारी इससे बेखबर है। अब तो हालत यह हो गई है। कि कोथावां कस्बे की नाली में भरा कूड़ा करकट व कीचड़ इस कदर दुर्गंध देने लगा है। कि लोगो को घरो व दुकानों में बैठना दुस्वार हो गया है। वही पर बजबजाते नाली के कीड़े अनेको प्रकार के संक्रामक रोगों को बुलावा दे रहे है। वही पर नालियों की सफाई न होने से नालियां बुरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। इसका गन्दा पानी घरो की नालियों के माध्यम से अब लोगो के घरों के अंदर तक  पहुचने लगा है। जिससे लोगो को काफी दिक्कते हो रही है। यदि इसकी हकीकत का पता करना हो तो वह कोथावां चौराहे से अरुणा विद्या मन्दिर तक व नरेश हलवाई की दुकान से अखिलेश इलेक्ट्रॉनिक तक की नालियों में रुका पड़ा पानी देखकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है। यह समस्या नालियों की सफाई न होने एवम घरेलू इस्तेमाली पानी की बेहतर जल निकासी न होने के कारण उतपन्न हुई है।
कोथावां के मनोज मिश्रा,
नंदकिशोर वाजपेयी,दीपू गुप्ता,राममोहन अवस्थी,हर्ष गुप्ता,अनिल सिंह,प्रिंस गुप्ता,विजय गुप्ता,दीपू हलवाई कृष्णगोपाल गुप्ता,रामौतार,
विमलेश आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर यह लोग कई बार प्रधान व उसके प्रतिनिधि से रूबरू होकर बता चुके है। उन्होंने इससे शीघ्र निजात दिलाने का आश्वाशन तो दिया। किंतु अभी तक इस ओर मुड़कर भी न देखा। जिससे समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। 
पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन एवम खण्ड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए इस समस्या से लोगो को शीघ्र निजात दिलाये जाने की मांग की है।