वरिष्ठ भाजपा नेता ओमपाल पांचाल विश्वकर्मा जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांवो के युवाओं द्वारा की गई ये पहल सराहनीय है और मेरा गांवो मेरी जिम्मेदारी की भावना हर ग्रामवासी के अंदर विकसित होनी चाहिए और ऐसे कार्यक्रम हर गांवो में आयोजित होने चाहिए उन्हीने मेरा गांवो मेरी जिम्मेदारी मुहीम से जुड़े सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें जुड़ने का मौका दिया उन्होंने इस टीम की हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया
अहसान रॉव ने गांवो ओर टीम की ओर से ओमपाल पांचाल जी को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कंवरपाल सैनी इसरार जी विपिन सैनी जुनेद राना राहुल सैनी, वीरेद्र सैनी व सचिन सैनी अधिवक्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
” मेरा गांवो मेरी जिम्मेदारी ” एक पहल के तहत गांवो धानवा में शहीद वीर राजेश बैरागी जी की पावन स्मृति पर किया 500 पेड़ो का वृक्षारोपण
सहारनपुर| गांव धानवा मेरा गांवो मेरी जिम्मेदारी के तहत विभिन्न सामाजिक संस्था भगतसिंह वेलफेयर सोसाइटी धानवा की शिवमंदिर सामाजिक संस्था के सभी सदस्यों तथा गांव के सभी नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य कारगिल शहीद वीर राजेश बैरागी जी के पिता श्री ताराचंद बैरागी जी नकुड़ एस डी एम श्री पूरण सिंह राणा जी तथा तथा तीतरो थानाध्यक्ष जी आकाश छाबड़ा व कुलवीर सिंह (भगतसिंह वैलफेयर सोसायटी ) उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पूर्व प्रधान बाबू राव वरिष्ठ समाज सेवी बलराज सैनी कंवरपाल सैनी मास्टर मानसिंह सैनी व अहसान राव ( जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सहारनपुर ) ने शाल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया सभी अतिथियों ने इस पहल तथा शहीद के सम्मान में वृक्षारोपण कार्य की सराहना की व गांव के सभी नागरिकों को नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
शहीद राजेश बैरागी जी के पिता श्री ताराचंद बैरागी ने इस सम्मान को प्राप्त कर सभी संस्थाओ के कार्यकरताओ तथा गांव के सभी नागरिकों का आभार किया तथा कहा कि राजेश मेरा अकेले का बेटा नही है वह सम्पूर्ण सहारनपुर जिले और देश का बेटा था जो कारगिल युद्ध मे शहीद हो गया मुझे उस पर गर्व है ।
इस इस कार्यक्रम में भगतसिंह वेलफेयर सोसाइटी के सचिव ओजस्वी कुमार शर्मा, आकाश छाबडा तथा कुलवीर चौधरी जी ने एस डी एम साहब से शहीद के परिवार की समस्याओं को हल करने और 15 अगस्त को शहीद की समाधि पर कार्यक्रम के आयोजन में आने का आमंत्रण दिया तथा गंगोह में रक्तसंग्रह की मांग की।
इस कार्यक्रम में गांव से डॉ राहुल सैनी, सचिन सैनी अधिवक्ता, अजय सैनी, नाजिम, जुनेद, अजय सैनी, सीटू कश्यप, संजीव सैनी आदि का कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा ।