गाजियाबाद। सुरक्षा समाज पार्टी (एसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने मतदान का प्रतिशत कम होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी हो या कोई सियासी दल, हम सभी मतदाताओं को पूरी तरह से बूथ तक ले जाने में सफल नहीं रहे। खासकर हिन्दी भाषी राज्यों में तो मतदाता वोटिंग को लेकर जैसे नीरस हो गए हैं। इसका क्या कारण है, इस पर सुरक्षा समाज पार्टी चुनाव बाद पूरी तरह से मंथन करेगी। साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव एक दिन के दौरे पर मीरजापुर से गाजियाबाद पहुंचे थे। प्रताप विहार विजयनगर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) विजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी के संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही एसएसपी का एक राष्ट्रीय नेता चुना जाएगा, जिसके मार्गदर्शन में पार्टी अपने आगे के सभी कार्यक्रम तय करेगी।
सुरक्षा समाज पार्टी ने आज की बैठक में रितेश श्रीवास्तव को बस्ती का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने रितेश श्रीवास्तव को यह बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उम्मीद जताई है कि वह पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेंगे। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन और विजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव एडवोकेट, मनोज श्रीवास्तव, चन्दन श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।