मुरादनगर। श्री हंस इंटर कालेज में आज पुरातन छात्र- छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी, प्रबंधक श्री टी० डी० शर्मा जी, उपप्रबंधक श्री आन्नदी प्रसाद बाबू जी अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार तितोरिया जी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये। तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम के द्वारा कार्यक्रम मे एक नया लुक प्रदान किया तथा सभी ने सांस्कृतिक प्रोग्राम को सराहा कार्यक्रम का मंच संचालन एन० सी० सी०ऑफिसर व कला अध्यापक डा० अमित कुमार ने किया। पुरातन छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन पुरातन छात्रों को विद्यालय से जोड़ना, उनका विद्यालय व अपने गुरुजनो के प्रति लगाव, सम्मान व सभी साथियों का एक मंच पर मिलन समारोह को ध्यान रखकर किया गया है। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी प्रबंधक श्री टी० डी० शर्मा जी, उपप्रबंधक आन्नद प्रसाद बाबू जी, अध्यक्ष श्री अशोक कुमार तितोरिया जी व शंकर भाई ने पुरातन छात्र-छात्रा को प्रशस्ति पत्र - प्रतीक सम्मान व माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अक्षय कुमार, निखिल शर्मा, विशेष कुमार, विनित, पंकज गोयल, नवनीत कुलश्रेष्ठ, मो० फैजान, माजिद इलाही, मौ० शाहरुख खान, मौ० आरिफ, डा० नेहा कसाना, डा० प्रिया कसाना, मनीषा त्यागी, गौरव कुमार, अमन शर्मा, डा० शाकिब, मौ० सुहैल , सचिन तेवलिया, बोबी शर्मा, राजू, कैलाशचन्द, अर्चना शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, अंकुर, लवित वर्मा, सचिन प्रधान जी, कृष्णवीर चौ० पूर्व प्रधान, रामवीर पुरी, विजय कुमार, अजय, विनय, अविनाश भारद्वाज, राहुल त्यागी, मौ० खालिद, देवांकुर शर्मा, प्रिया शर्मा,मनीष सहरावत, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, दीपक गुप्ता, कुलभूषण अरोड़ा, अरुण कुमार जितेन्द्र त्यागी, आदित्य शर्मा आदि पुरातन छात्र - छात्रा को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त-अध्यापकगण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।