युवतियां सीखें सेल्फ डिफेंस का हुनर,खुद करें अपनी आत्मरक्षा - मास को-ऑपरेशन एनजीओ

गाज़ियाबाद। मास को ऑपरेशन एनजीओ के द्वारा चलाए गए अभियान सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग पर वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने बताया कि आज के दौर में आत्मरक्षा का हुनर सीखना बेहद आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि छात्राओं को ऐसा माहौल दिया जाए की वह आसानी से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेकर निडर होकर अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके। बच्चों के साथ-साथ बेटियों और महिलाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना भी बेहद जरूरी है। मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा चलाएं जा रहे, इस अभियान में कई जगह ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में इस अभियान के तहत प्रशिक्षण दिनांक एक अक्टूबर को प्रग्या कुंग सोसाइटी वसुंधरा सेक्टर 6 गाजियाबाद में दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा मिनी वंडर स्कूल एवं एक्टिविटी स्कूल आफ इंडिया फेडरेशन के सहयोग से दिया जा रहा है और हर सप्ताह में रविवार को समय करीब 5 से 6 बजे यह ट्रेनिंग दी जारही है जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया।

मास को-ऑपरेशन एनजीओ की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी द्वारा प्रोफेशनल कोच संतोष कुमार इस ट्रेनिंग को दे रहे है जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी खेल प्रतिभा का टैलेंट दिखाने वाले व्यक्ति है और शहर की बेटियों और बच्चों को कराटे सीखा कर, आत्मरक्षा का हुनर सीखाते है।

इस कार्यक्रम का लाभ बेटियां खूब बढ़-चढ़कर ले रही है. आज के दौर में बेटियां अपने परिजनों पर बोझ न बनकर आत्मनिर्भर होकर जीवन जीना चाहती है, इसलिए शहर की लड़कियां आत्मरक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम को जरूरी समझते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर सेल्फ डिफेंस का हुनर सीख रही है।

मास को-ऑपरेशन एनजीओ यह अभियान पूरे देश में चला कर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न कर रही हैं इस मौके पर मिनी वंडर स्कूल की प्रिंसिपल मिस रेनू शर्मा, एस.के.जे. एक्टिविटी स्कूल आफ इंडिया फेडरेशन के सचिव मिस नव्यता सिंह, सह सचिव सीमा पवार, प्रशिक्षक कलीम जफर, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।