ग़ाज़ियाबाद। रोटेरी क्लब द्वारा रईसपुर गाँव स्थित ‘प्रशांत सरोवर’ पर सघन वृक्षारोपण किया गया।एक अभियान के अंतर्गत क़रीब चार दर्जन पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर रोटेरी क्लब की अध्यक्ष डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत नगर निगम ग़ाज़ियाबाद के सीमा क्षेत्र में स्थित जलाशयों को संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे।आज की गतिविधि के संयोजक रोटेरियन अरुण शर्मा ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ हमें तालाबों की भूमि को अतिक्रमण से भी बचाना होगा।
पर्यावरणविद प्रवीण कुमार एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने का दायित्व राज व समाज दोनों को मिलकर निभाना होगा।उन्होंने सभी जलाशयों की भूमि की पैमाईश व निशानदेही की आवश्यकता पर बल दिया।क्लब के भावी अध्यक्ष रोटेरियन वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि क्लब पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और इस दिशा में निरंतर अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा।
इस अभियान में रोटेरियन आर पी माहेश्वरी, एडवोकेट आशीष चौधरी, समाजसेवी राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, बायोमेट्रिक विशेषज्ञ अवनीश पाठक, वित्तीय सलाहकार पुनीत श्रीवास्तव के साथ-साथ रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष अंशिका व उनके युवा साथियों हर्ष, अग्नेय, अनस व कृष्णा आदि ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।