गाज़ियाबाद। विजयदशमी के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा एवं महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति द्वारा महाराणा प्रताप भवन नेहरू नगर गाजियाबाद के प्रांगण में हवन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर अपने समाज की बेटी अपर्णा तोमर (पिता श्री चंद्रशेखर सिंह तोमर) को बहुत ही छोटी सी उम्र में जज बनने पर समाज द्वारा सम्मानित किया गया। अपर्णा बिटिया ने अपने अथक परिश्रम से जज के पद पर सुशोभित होकर अपने माता-पिता तथा क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा अपने समाज का नाम रोशन करने वाले श्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया जी (निवासी अवंतिका) के सुपुत्र ईशान सिसोदिया को सभा द्वारा सम्मानित किया गया पुत्र ईशान सिसोदिया ने फुटबॉल में अंडर-19 मैं साउथ एशियाई फुटबॉल फेडरेशन टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी में भारत को गोल्ड मेडल जीताकर भारत के साथ-साथ अपने समाज को भी गौरवान्वित किया है साथ ही इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि मोहित शौर्य ने अपनी कविताओं द्वारा आयोजन में समा बांध दिया पूर्व सांसद माननीय श्री रमेश चंद तोमर जी एवं महान मछेंद्री महाराज ने भी अपनी उपस्थिति देकर समाज को किस प्रकार आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए इस पर अपने विचार रखें।
आयोजन में सभा के संरक्षक सर्वश्री एसपीएस राघव जी, बिशन सिंह दाहिमा जी, ठाकुर रामदेव रावल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हम सभी को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सभा की कोर कमेटी सदस्य श्री प्रमोद सिसोदिया जी - अध्यक्ष, राजकुमार सिंह बैस - कोषाध्यक्ष, जेपी राणा , ए.के. सिंह, देव पाल सिंह नाग, प्रदीप सिसोदिया, शंभू सिंह राजावत, नीता सिंह, वंदना सेंगर साथ में S.S. राघव, गोवर्धन सिंह उपस्थित रहे।
युवा संगठन से वरुण पुंडीर - युवा अध्यक्ष, योगेश पुंडीर - युवा महासचिव, विकास रावल, विकास भदोरिया एवं अन्य युवा भाई उपस्थित रहे।
महिला शक्ति से राजरानी राघव, इंदु सिसोदिया, दीप्ति चौहान, वीणा सिंह, नीलू सिंह, मंजू राघव, माला धालीवाल आदि के साथ अन्य राजपूत भाई बहन उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन को सुंयोजित ढंग से कराने में कार्यक्रम के संयोजक मनोज चौहान सोमवीर बैस सिंह सुरेंद्र भाटी का कोर कमेटी ने धन्यवाद प्रेषित किया।