बालिकाओं के लिए सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया गया

गाज़ियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन द्वारा नगर निगम बालिका इंटर कालीज मे माननीय प्रधानमंत्री के स्वक्षता पखवाड़ा मिशन के तहत बालिकाओं के लिए सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया गया।

नीमा वूमन फारम की प्रेसिडेंट लेडी डॉ पवन कुमारी फिजिशियन ने कहा सेनेट्री नेपकिन का मुद्दा तो महिलाओ के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है महिलाये व बालिकाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों से ग्रसित हो जाती है यह मशीन लगने से हाईजिन,स्वास्थ व स्वक्षता सबंधी बुनायादी  सुविधाएं मिलती रहेंगी सबसे खराब स्तिथि का सामना गरीब बालिकाओं को करना पड़ता है। नेपकिन की ऊँची कीमतें की वजह से मध्य वर्ग के लोगो की पहुंच से बाहर होती है, जिस कारण पुराना कपड़ा या टीशु के साथ समझौता करना पड़ता है मगर अब विज्ञानं बहुत तरक्की कर चूका है। अब महिलाओ को पीरियडस के दौरान बिना किसी परेशानी के सेनिट्री पेड पाने के लिए सेनेट्री नेपकिन वेंडीग मशीन सबसे अच्छा विकल्प है महिलाये व बालिकाओं को दुकानदार से सेनेट्री पेड खरीदने मे शर्म महसूस होती थी उस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा अब जहाँ भी यह मशीन लगी हो उसमे एक बार बटन दबाने या सिक्का डालने से सेनेट्री पेड निकाल आएगा और गोपनीयता बनाये रखते हुए बिना किसी शर्मिंदगी के सेनेट्री पेड का उपयोग कर सकती है। बालिकाओं ने पीरियड संबंधी सवाल पूछे डॉ पवन जी ने प्रत्येक बालिकाओं के सवालो का सहजता से जवाब देकर उन्हें समझया डॉ पवन जी का स्कुल प्रबंधको ने पटका, बुके व मुमेंटो दें कर सम्मान किया मुख्य अतिथि पल्ल्वी द्वारा बालिकाओं को ज्ञान की बाते बताई गयी रेड क्रास सोसायटी के सभासद सुभाष गुप्ता ने अपने विचारों से बच्चों को स्वक्षता का ज्ञान दिया व स्कुल के बचपन के समय की स्काउट की बाते शेयर की स्कुल की प्रधानाचार्य अंतिमा चौधरी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्राओं को आवश्यक टिप्स दिये। विद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर नृत्य कर सभी का मन मोहने का कार्य किया।

 इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी की सचिव डॉ किरण गर्ग रोटरी क्लब हिंडन की अध्यक्ष रिंकी गुप्ता एम सी गोड़ चंचल जैन रेड क्रास सोसायटी के एकजुकेटिव राकेश गुप्ता डी सी बंसल सदस्य धवल गुप्ता विपिन कुमार संदीप गुप्ता निकिता त्यागी गौरव त्यागी अतिथि रीना अग्रवाल रजनी गुप्ता माधुरी राजपूत इसके आलावा काफ़ी लोगो ने अपना योगदान दिया डी सी बंसल ने समापन सम्बोधन से कार्यक्रम समाप्त किया।