गाज़ियाबाद। कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद में श्रुतलेख प्रतियोगिता का कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र और छात्राएं विकास क्षेत्र स्तर पर उपरांत जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस प्रतियोगिता में विद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा सहयोग दिया गया, साथ ही साथ प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराई गई।
प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्र/ छात्राओं ने अपना स्थान पक्का किया इसमें कक्षा तीन में उधम प्रथम असद द्वितीय कक्षा चार यश शर्मा प्रथम परी द्वितीय कक्षा 5 मोहिनी प्रथम कनक द्वितीय कक्षा 6 केशव प्रथम तुषार द्वितीय कक्षा 7 राधिका प्रथम दीपिका द्वितीय कक्षा 8 तनिष्क जायसवाल प्रथम दीपांशी द्वितीय ने अपना स्थान प्राप्त किया उपरोक्त सभी विद्यार्थी विकास क्षेत्र स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उमाशंकर यादव सुनीता रानी राकेश दीपक योगेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा अनुशासन में रहते हुए प्रतियोगिता को संपन्न कराई गई।