लखनऊ। संविधान के 74 वें संशोधन के सम्बन्ध में नगर स्वराज विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ में संकल्प के साथ समापन हो गया।
इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी गोरखपुर के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के पूर्व निदेशक और तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डा0 चन्द्र शेखर प्राण ने कार्यशाला में उपस्थित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अलग अलग विचार आमंत्रित कर उनकी समीक्षात्मक व्याख्या की।
कार्यशाला में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं समाज सेवी राजेन्द्र वर्मा ने प्रस्ताव को तैयार कराने के विधिक जानकारी के अनुसार तैयार कराने में योगदान दिया। इस अवसर पर श्रीमती गीता शर्मा ने नगर निगम के विकास में वार्ड समितियों के योगदान पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला के संयोजक और आयोजक श्रीमती रिंकी सिंह व पवन कुमार व लक्ष्मी इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी गोरखपुर के व्दारा नगर निगम में वार्ड कमैटी के गठन एवं विकास के सम्बन्ध में राज्य सरकार को देने के लिए सभी की सहमति से प्रस्ताव तैयार किया गया । कार्यशाला का उद्देश्य नगर निगमों में अच्छे विकास तथा 74 वें संशोधन के अनुसार नियमों की जानकारी का प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाना है।
भविष्य में नगरपालिकाओं के सभासदों को भी जागरूक करने के लिए परिक्षेत्र स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया इसके लिए राज्य स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन किया गया जिसमें गोरखपुर से रिंकी सिंह, लखनऊ से रामायण यादव, मेरठ से मुकन्द वल्लभ शर्मा, मथुरा से राजेन्द्र वर्मा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, नाजिम अंसारी प्रयागराज, राकेश पाण्डेय कानपुर, अश्वनी राजोरिया मथुरा, को सर्व सम्मति से रखा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से निर्णय लिए गए 1- दिनांक 25-11-2014 को प्रेषित शासनादेश सं0-3/402- वि/215-सआ0/2014 का क्रियान्वयन कराने हेतु जागरूकता 2- पोस्ट कार्ड अभियान, 3-नगर निगम को ज्ञापन, 4- हेंड बिल/ संदर्भ सामग्री का वितरण, 5- सोशलमीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर वार्ड समितियों का गठन कराना।
कार्यशाला में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सेवा निवृत्त एपीए मुकन्द वल्लभ शर्मा, दिशा सेवा संस्था मेरठ के अध्यक्ष अमित मोहन, दिशा ग्रामोद्योग विकास संस्थान मेरठ से दमयन्ती गुप्ता, प्रयाग राज से आर्य शेखर, अश्वनी राजोरिया कोमल फाउंडेशन फिरोजाबाद, गुरू प्रसाद, रामायण जी विज्ञान फाउंडेशन, लखनऊ, कोमल चौधरी, रेनू और स्वेता रूपांशी सर्व समाज सोसाइटी सहारनपुर एवं प्रदीप यादव सहारनपुर, नाजिम अंसारी बीओसी फैडरेशन प्रयागराज, मोंटी साथी फाउंडेशन गाजियाबाद, बालमुनी कश्यप कासगंज, अरूण शर्मा आगरा, परवीन कुमार शर्मा फिरोजाबाद, करनजीत वर्मा, तन्मय भार्गव वाराणसी, शालिनी सिंह लखनऊ, अवधेश कोमल गोरखपुर, राकेश चतुर्वेदी लखनऊ, प्रशांत कौशिक दृष्टि संस्था आगरा सहित 17 नगर निगम से 10 पार्षद व 27 स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के व्दारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।