भारत की आत्मा तीर्थों में वास करती है, तीर्थों का विकास भारत का विकास

गाज़ियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ महानगर गजप्रस्थ द्वारा कावड़ मेडिकल शिविर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी धर्मयात्रा महासंघ महानगर गजप्रस्थ द्वारा शिव भक्त कावड़ लाने वालो की चार दिवसीय चिकित्सा सेवा हेतु शिविर जस्सी पूरा मोड़ के सामने फ्लाइ ओवर के निचे 12 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक लगाया गया। जिसका विधि पूर्वक शुभआरम्भ महानगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल जैन जी के हाथो कराया गया।

 शिविर मे कैलाश हॉस्पिटल मेरठ रोड, प्राइम हॉस्पिटल शास्त्री नगर व यशोदा हॉस्पिटल नेहरू नगर की डाक्टरो की टीम ने रात दिन सभी कावड़ियों को हर मर्ज की दवा देकर सेवा की धर्मयात्रा महासंघ महानगर व प्रान्त के सभी सदस्य व पदाधिकारी समय समय पर शिविर मे उपस्थित होकर कावड़ियों की सेवा मे डाक्टरो के सहायक बने धर्म यात्रा महासंघ के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल जी ने 30 वर्ष पूर्व हरिद्वार मे मकर सक्रांति के दिन धर्म यात्रा महासंघ की स्थापना की थी ,आज भारत के सभी प्रांतो मे इसकी शाखाए है। इस संस्था के राष्ट्रीय संगरक्षक पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी थे। संस्था के मुख्य कार्य धार्मिक आयोजनो मे अपनी सेवाएं देना होता है, जैसे की कावड़ मेडिकल शिविर,मेलो मे खोया पाया शिविर,जल वितरण भंडारे आदि ऐसे अनेको कार्य है, जिससे जन मानस लाभान्वित होता है।

 शिविर मे सुभाष गुप्ता,सुषमा गुप्ता,मदन गोपाल शर्मा,चंचल जैन,डा ओ पी अग्रवाल, डा विनम गोयल,सुनील गर्ग,ममता गुप्ता,डी सी बंसल,रजनी गुप्ता,एम सी गोड़,प्रेमलता कोरी,मनोज अग्रवाल,मिना गाँधी,तरुण मानव गुप्ता,नीलम शर्मा,राकेश मित्तल बाजपेयी,रत्ना सिंघल,सुधीर गोयल, शेल प्रभा,वाई के शर्मा,विनीता पाल, विपिन कुमार,शुभ अग्रवाल शंख वाली, विपुल अग्रवाल,विनय (चंगू मंगू),अभी गुप्ता,देवेंद्र योगा वाले सभी ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।