हीरक जयंती 2022-23 में 26 छात्रों ने प्रतिभाग किया

 गाज़ियाबाद। साहित्यिक सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ रीना सिंह और एकल गायन प्रतियोगिता की संचालिका डॉक्टर ईशा शर्मा के नेतृत्व में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में हीरक जयंती 2022-23 के उपलक्ष्य में आशाएं सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 21 मार्च 2023 को महाविद्यालय के सभागार में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 26 छात्रों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में  भजन, फिल्मी गीत, देश भक्ति गीत और लोक संगीत की सुंदर स्वर लहरी ने सबको सराबोर कर दिया। 

निर्णायक मंडल की भूमिका में एस एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक  विख्यात संगीत मर्मज्ञ पंडित हरिदत्त शर्मा जी, संगीत के विद्वान हरिओम शर्मा जी एवं एमएमएच कॉलेज से डॉ हेमेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान द्वारा की गई। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है। आदरणीय पंडित हरि दत्त शर्मा जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत साधना और संगीत श्रवण को जीवन दर्शन का आवश्यक अंग बताया। संगीत को चिकित्सा  के रूप कारगर बताया। पंडित हरि ओम शर्मा जी ने भी संगीत व प्रकृति का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव दर्शाया। 

कार्यक्रम में प्रथम  पुरस्कार इक्षिता शर्मा जबकि द्वितीय पुरस्कार पारस शर्मा को मिला। तृतीय पुरस्कार शिवांगी मिश्रा को मिला जबकि प्रोत्साहन पुरुस्कार रमा शर्मा, हर्ष गौतम, एवं प्रभात को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डॉ प्रभा रानी, डॉ अल्पा सिंह ,डॉ बीना शर्मा, डॉ अरुलता वर्मा, डॉ वंदना द्विवेदी, डॉ केशव कुमार (डीन स्टूडेंट वेल्फेयर) सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया।