गाजियाबाद । शिक्षक दिवस पर सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में निवेदिता शर्मा ( शिक्षक एवं कवयित्री) द्वारा लिखित गीत संग्रह का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। उप ज़िला विद्यालय निरीक्षक आशीष पांडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. रमा सिंह (वरिष्ठ कवयित्री एवं पूर्व सदस्य -केंद्रीय हिंदी समिति) ने कार्यक्रम में अध्यक्षता की। पंडित हरिदत्त शर्मा ( सदस्य- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी ,लखनऊ एवं संस्थापक वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद) और अनुराग सिंघल (प्रबंधक- सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
तत्पश्चात आमंत्रित कविगण महेश सक्सेना, डॉ तारा गुप्ता, राज कौशिक, डॉ. जयप्रकाश मिश्रा द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहीं वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रमा सिंह ने भी अपनी कविता सुनाई। पुस्तक की लेखिका निवेदिता शर्मा ने अपने गीत संग्रह में संग्रहित एक गीत -"मेरे भावनाओं की कहानी हो गए, लाल पीले हरे आसमानी हो गए" का सस्वर पाठ किया।इस अवसर पर आमंत्रित कवियों सहित बहुत से शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मनित किया गया। सम्मान पाने वाले व्यक्तियों में डॉ. डी. डी. भारद्वाज, स्नेह भारद्वाज, रवेंद्र कुमार शर्मा, मंजू रानी, डॉ. निखिलेश कुमार शर्मा, रंजना शर्मा, संदीप दत्ता, डॉ वीना मित्तल, डॉ मधु पोद्दार, देवेंद्र कुमार, अनुपमा सिंह, प्रद्युम्न, डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, पूजा गहलोत्रा, विपिन त्यागी, मित्र गाज़ियाबादी, इंद्रमणि अग्रवाल, प्रवीण कुमार, सीमा सिंह, स्नेहलता, कल्पना कौशिक, पारो, भूपेंद्र त्यागी, संध्या शर्मा, नीलम शर्मा, राजीव त्यागी, मदन गोपाल शर्मा, प्रदीप त्यागी, हरिओम शर्मा, डॉ. प्रीति त्रिगुणायत, ज्योति शर्मा, कवि दीपक दीप, सीमा कुशवाहा, विपिन अग्रवाल, रजत मित्तल आदि प्रमुख थे। कवि वशिष्ठ बेबाक ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (अपर महाप्रबंधक- एनटीपीसी) व के. वी. सिंह (प्राचार्य -सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग किया। लगभग दो से ढाई घंटे तक चले इस समारोह की सभी ने सराहना की।