दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रेणता सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज के तत्वावधान में मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आयोजित किया गया। मिशन एजुकेशन कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले, दिल्ली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
दिल्ली बार एसोसिएशन के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार तोमर जी, मेम्बर एक्जिक्यूटिव विक्रांत धामा जी,लेडी मेम्बर एक्जिक्यूटिव कुशम लता जी,आदि गणमान्य अधिवक्ता मिशन एजुकेशन कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई। एडवोकेट सचिन शर्मा जी, एडवोकेट मनीष शर्मा जी, सुभाष वसिष्ठ जी, एडवोकेट रवि पुजारी जी, एडवोकेट प्रियंका कंसाना जी,मनीष शर्मा आदि सम्मानित अधिवक्ताओं ने मिशन एजुकेशन कार्यक्रम में शामिल होते हुए गरीब जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने लिखने वाली पाठ्य सामग्री डोनेट किया गया।
एडवोकेट जोगिंद्र धीर तीस हजारी कोर्ट के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों का बहुत बहुत हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया। जिन्होंने संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे मिशन एजुकेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए गरीब जरुरतमंद बच्चों को पढ़ने लिखने वाली सामग्री डोनेट की।