मिशन एजुकेशन द्वारा 5 से 10 अगस्त 2022 में विशाल स्तर पर पाठ्य सामग्री वितरण अभियान

नई दिल्ली,13 अगस्त 2022। मानव उत्थान सेवा समिति एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था है।संस्था आध्यात्मिक ज्ञान प्रचार के साथ - साथ समय समय पर समाज के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो में संलग्न है। सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा तथा श्री विभु जी महाराज के दिशा निर्देशन में वर्ष 2014 को मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया ,जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क पाठ्य सामग्री जैसे कापी ,पेंसिल,रबर ( स्टेशनरी)प्रदान करना तथा सम्पन्न परिवारों के बच्चों के द्वारा यह सामग्री दान कराकर उनमें निस्वार्थ सेवा भावना को जाग्रत करना है।यह मिशन भारत के अलावा 8 अन्य देशों में क्रियान्वित है।

परम पूज्य श्री अमृता माताजी के जन्मदिवस के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा मिशन एजुकेशन के माध्यम से 5 से 10 अगस्त 2022 तक विशाल स्तर पर मेगा स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव चलाई गई । जिसमें  कुल (संख्या) 35467  छात्र व छात्राओं को लाभान्वित किया गया।