हत्यारोपी गिरफ्तार कब्जे से आला कत्ल ईट बरामद


मुरादनगर । पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से आला कत्ल ईट बरामद की है। एएसपी आकाश पटेल  ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी दीपक पुत्र कालू निवासी पनवाड़ी थाना दौराला मेरठ हाल निवासी किराएदार राजू का मकान उखलारसी गांव मुरादनगर को देहदा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल ईट बरामद की गई है। आरोपी ने गहन पूछताछ में बताया कि दिलीप ने मेरे मामा सुरेश के साथ मारपीट की थी।मैं गुस्से में था अगले दिन मैंने दिलीप को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। दिलीप मोटरसाइकिल लेकर दुहाई आया जब वह नशे में था तब मैंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके सिर में दो तीन ईंट मारी बाद में उसे नाले में गिरा दिया । उसके बाद दिलीप की मौत हो गई। में वहां से भाग गया।उसने बताया कि वह मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था।में उससे रंजिश भी रखता था। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल

ईंट आरोपी की निशान देही पर बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।