विश्व हिंदू महासंघ ने की कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की माँग

सोनू वर्मा

ग़ाज़ियाबाद । राजस्थान के उदयपुर शहर में एक हिन्दू युवक कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े जेहादियों (आतंकवादियों) द्वारा गला काटकर नृशंस हत्या की गई उसके विरोध स्वरूप विश्व हिंदू महासंघ मंडल प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शर्मा महासचिव अभिषेक सिंघल एडिशनल सेक्रेटरी प्रीतम सिंह चौहान एवं महानगर अध्यक्ष रौताश सिंह चौहान एवं समस्त कार्यकारिणी  ने उपजिलाधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन किया कि काले दिवस पर मंगलवार 28/06/2022 को राजस्थान के हाथीपोल मालदास स्ट्रीट भूत महल के पास उदयपुर में घटित अत्यंत नृशंसतापूर्ण एवं पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर की गई अपने हिन्दू दुकानदार कन्हैया लाल की षड्यंत्र पूर्ण हत्या की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा।

राजस्थान में दिन प्रतिदिन हिन्दुओं के साथ अन्याय, भेदभाव और पक्षपात के साथ-साथ दुःसाहसी तरीके से न सिर्फ परेशान किया जा रहा है अपितु जेहादियों/आतंकवादियों खुलेआम हत्या करने से भी नहीं चूक रहे। उन्हें कानून का भी भय नहीं रहा।

राजस्थान में कानून व्यवस्था की ये हालत है की उदयपुर सिटी में अपनी दूकान में काम कर रहे कन्हैया लाल की जेहादियों/आतंकवादियों ने धारदार हथियारो से न सिर्फ दिनदहाड़े हत्या कर दी बल्कि सोशल मीडिया पर भी वीडियो डाल कर हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री जी को भी मारने की धमकी दे डाली। इस वीडियो से आमजन में भय का माहोल पैदा हो गया है और यह घटना मानवता के खिलाफ है। ऐसे कृत्य करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। हिंदू कन्हैयालाल के हत्या के विरोध में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना रोष व्यक्त किया।