मणि की किरण का लोकार्पण दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया

नई दिल्ली |  राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी सभागार जंतर मंतर में डीसीपी मैट्रो जितेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा लिखी पुस्तक मणि की किरण का लोकार्पण हुआ इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भाजपा के राज्य सभा सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ सुधांशु त्रिवेदी के साथ ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साहित्यकार कवि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे | 

मणि की किरण पुस्तक डाॅ जितेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा अपनी पत्नी किरण मणि त्रिपाठी की याद में लिखी गयी है आज जितेन्द्र मणि त्रिपाठी जी की शादी की वर्षगाठ थी जिसको ऐतिहासिक बनाने के लिए इस पुस्तक लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया था |

आपको बताना चाहेंगे कि 4 वर्ष पूर्व डाॅ जितेन्द्र मणि त्रिपाठी की पत्नी किरण जी हमेशा के लिए परिवार बच्चों को छोड़ इस दुनिया से बहुत दूर चली गयी है जिनको आज भी डाॅ जितेन्द्र मणि त्रिपाठी जी अपनी यादों में बसाकर रखते हैं |

पुस्तक लोकार्पण के समय दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि हमें तो कभी पता ही नहीं चला कि डाॅ जितेन्द्र मणि त्रिपाठी की पत्नी किरण जी अब उनके साथ नहीं हैं डीसीपी जितेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अपनी डियूटी बहुत ही ईमानदारी के साथ निभायी है और घर परिवार बच्चों का भी पेरा ख्याल रखते हैं हम सभी को ऐसे पुलिस अधिकारी पर गर्व है | 

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि डीसीपी जितेन्द्र मणि त्रिपाठी  बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं एक अच्छे कवि के साथ ही अच्छे पुलिस अधिकारी अच्छे पिता अच्छे पति सभी दायित्वों का बहुत ही ईमानदारी के साथ आपने पालन किया है जोकि आज के युवा पीढी़ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | आपने प्रेमी प्रेमिकाओं की कविताएं खूब पढी़ होगी लेकिन एक पति की पत्नी की याद में लिखी कविताएं कम पढी़ होगी पति पत्नी के रिश्ते को बहुत ही ईमानदारी से आपने जिया है यह हम सबके लिए और खासकर आज के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है रिश्ते में त्याग की भावना आपको यदि सीखनी हो तो आपके जीवन से सीखो |

इस दौरान कई आईएएस आईपीएस अधिकारियों के साथ ही देश के प्रमुख साहित्यकार, कवि मुख्य रूप से उपस्थित रहे | 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने जितेन्द्र मणि त्रिपाठी को अपनी ओर से शुभकामना व्यक्त की है | इस पुस्तक से प्राप्त धन का एक हिस्सा कैंसर पीडितों के इलाज पर खर्च करने की बात कही गयी है |

डीसीपी जितेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों के साथ ही सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया |