जालंधर । भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर (शहरी) के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक (शीतला माता मंदिर) में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर, प्रदेश अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, सुभाष सूद, रमेश शर्मा, अरुण बजाज ,जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, भगवंत प्रभाकर,व अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए|
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था।उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन अखंड भारत बनाने के लिए समर्पित कर दिया। जिसे आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद उनके सपने को पूरा किया|
राठौर ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि भारत में एक देश में दो निशान दो विधान एवं दो प्रधान नहीं चलेंगे उन्होंने भारतीय संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कहा था कि या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा हुआ भी यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर बिना जम्मू-कश्मीर गए उन्हें शेख अब्दुल्ला की सरकार ने गिरफ्तार किया उन्होंने कहा कि मैं इस देश का सांसद हूं मुझे अपने देश में कहीं जाने से आप कैसे रोक सकते हैं उन्हें गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।
राकेश राठौर ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे जो जन संघ के अध्यक्ष के रूप में वहां गए थे 23 जून को उनकी शहादत को हम सभी भारत वासी कभी भुला नहीं सकते।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तपस्या बलिदान देकर भारत मां की सेवा की और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे धर्म निष्ट न्याय प्रिय और राष्ट्र भगत के नाम से जाने जाते रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि युवाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में बढ़ रही सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए आगे आना होगा और कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर की लड़ाई लड़ने वाले पहले भारतीय थे।जिन्होंने अपना बलिदान दिया था इस मौके पर उपस्थित जिला सचिव राजेश जैन, जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, राजेश कपूर, गोपाल कृष्ण सोनी, बृजेश शर्मा, कुलवंत शर्मा, किशन लाल शर्मा, अशोक सरीन हिक्की, अजमेर बादल, अजय चोपड़ा, रॉक्सी उप्पल, सुदर्शन मोंगिया, कांत करीर,अशोक चड्डा, राम लुभाया कपूर, अजय जोशी, पंकज जुल्का, दविंदर पाल सिंह डिंपी लुबाना, भूपिंदर कुमार,मीनू शर्मा, अश्वनी भंडारी,पुनीत चड्डा, विश्व महेंद्रु, नरेश दीवान, सतपाल बठला उपस्थित हुए।