अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में 11 से 20 जून तक वर्चुअल योगाभ्यास का आयोजन


 नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री व् सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में 11जून 2022 से 20 जून 2022  प्रातः 7 से 8 बजे तक वर्चुअल योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण दिल्ली मानव उत्थान सेवा समिति फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा। आप सभी घर बैठे ही अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़ कर लाभ प्राप्त करें।