देश में पहली बार हेम्प एक्सपो कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली | भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार इसको जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य के साथ कार्य करने वाली देश की एक मात्र संस्था इंडियन वैद्य डाट काम द्वारा राजधानी दिल्ली के द लीला एम्बिएंस कनवेंसन होटल में दो दिवसीय  हेम्प एक्सपो 13-14 मई 2022 को आयोजित किया गया |

इस कार्यक्रम में देश की अग्रणी हेम्प उत्पाद कंपनियों उनके सीओ पदाधिकारियों के साथ ही आयूष मंत्रालय व राज्य सभा सांसद जनप्रतिनिधि एनजीओ के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

हेम्प एक्सपो में देश के 100 से ज्यादा आयुर्वेद डाॅक्टर उपस्थित रहे रहे | इस दौरान इस कार्यक्रम के आयोजक डाॅ पियूष जुनेजा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में सफलता मिलती है साथ ही हेम्प से जुडी़ कंपनियों को उचित प्लेटफार्म मिलता है जिससे वो अपने ब्रांड की मार्केटिंग कर सके व इस तरह के कार्यक्रम में इंडस्ट्री एक्सपर्ट आयुर्वेद चिकित्सकों सरकारी अधिकारियों  व इस उद्योग में रूचि रखने वाले लोग एक साथ एक कार्यक्रम में रहते हैं और एक सटीक दिशा में कार्य करने की प्रेरणा एक दूसरे से मिलती है और नए आइडियास भी सामने आते हैं |