जिला मुख्यालय पर न्याय के लिए 12 दिन से भूख हड़ताल पर बैठा है पीड़ित परिवार

गाज़ियाबाद। स्थानीय सेवा नगर निवासी प्रवीण अपने परिवार सहित जिला मुख्यालय पर 12 दिन से न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है लेकिन प्रशासन आरोपियों पर उचित कार्यवाही करने की बजाय केवल जांच का आश्वासन देकर मामले को नजरअंदाज कर रहा है।

हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए प्रवीण ने बताया कि 2 दिसंबर को सेवा नगर निवासी सुभाष कसाना अपने परिवार के साथ हमारे घर आया और हमारी माता जी ,पिताजी ,भाई व हमारे ऊपर कातिलाना हमला किया, जेवर लूटे। खून से लथपथ हम थाने पहुंचे जहां पर सरकारी अस्पताल में हमारा मेडिकल कराया गया लेकिन हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई रिपोर्ट दर्ज दो-तीन दिन बाद हुई वह भी आरोपियों पर मामूली धाराओं में ताकि अदालत से उन्हें शीघ्र जमानत मिल जाए प्रवीण ने बताया की हमारी मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं दी गई उच्च अधिकारियों से जब इस संदर्भ में शिकायत की गई तब हमें मेडिकल रिपोर्ट दी गई ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में थाना नंद ग्राम के थाना प्रभारी वह जांच अधिकारी आरोपियों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं। जिससे उनके हौसले बढ़ गए हैं और वह बार-बार हमें शिकायत वापस लेने का दवाव बना रहे हैं और हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आज हमें न्याय के लिए  जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे 12 दिन हो गए हैं लेकिन बार-बार हमें जांच करने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुभाष कसाना पूर्व में भी कई लड़कों पर कातिलाना हमला कर चुका है, जिसकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष कसाना अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पुलिस में उसकी अच्छी पैठ है। उन्होंने अंत में कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम भूख हड़ताल  पर बैठे रहेंगे भले ही हमारे प्राण निकल जाए। हमारी केवल प्रशासन से यही मांग है कि दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।