'संगीतिका आनलाइन संगीत अकैडमी' द्वारा आयोजित 'भजन संध्या' की मनमोहक प्रस्तुति

गाजियाबाद ।  संगीतिका संगीत अकैडमी की संस्थापिका व निदेशक सुश्री संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विद्यार्थियों ने अपने गायन से सबका मन मोह लिया। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन होता है। आयोजन गत शनिवार सायं आयोजित किया गया। इसमें शास्त्रीय रागों पर आधारित भजनों के अतिरिक्त फि़ल्मी व ग़ैर-फि़ल्मी भजन भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि के रूप में 'भातखण्डे संगीत महाविद्यालय, ग़ाज़ियाबाद', के संस्थापक/निदेशक  पंडित हरिदत्त शर्मा  की उपस्थिति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही जिससे सभी गौरवान्वित हुए। श्रीमती ज्योति शर्मा ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया। 

कार्यक्रम में डा० विनोद (मुम्बई), श्रीनिवास (हैदराबाद), श्री राजकरन बास्करन (कुवैत), शिवी (अमरीका), शैल गुप्ता (दिल्ली), कंचन कुलकर्णी (अमरीका), डा० शिप्रा (कानपुर), परितोष कुमार (गा़ज़ियाबाद), दास बलविंदर  (नोएडा) और डा० उर्मिला यादव (रेवाड़ी) ने अपनी प्रतिभा का लाजवाब प्रदर्शन किया।