गाज़ियाबाद। विश्व हिन्दू परिषद महानगर द्वारा श्री बाला जी मन्दिर, हिंडन विहार में सामाजिक समरसता के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमे भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का प्राकट्य दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माननीय श्री दिनेश जी (राष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद) रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश वशिष्ठ जी ने की तथा महंत गिरिशानंद जी और महंत मछेंदर पुरी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री दिनेश जी ने वाल्मीकि महर्षि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम द्वारा माता सीता का परित्याग करने के बाद उनके आश्रम में रहना, लव कुश का जन्म और शिक्षा सामाजिक समरसता का बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है। जाति कार्य के अनुसार विभाजित की गई जिससे हिंदुओं में आपस में ऊंच नीच के अंतर को बढ़ावा मिला हिंदुओ ने स्वयं ही जातिगत आधार पर अंतर स्थापित कर लिया। हिन्दुओं को संगठित होने की आवश्यकता हैं।
मंच पर महानगर अध्यक्ष श्री आलोक गर्ग, विभाग अध्यक्ष श्री विनय कक्कड़, प्रांतीय संपर्क प्रमुख पवन अग्रवाल तथा महानगर मंत्री रवि दत्त कौशिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुभाष बजरंगी, नवीन गौतम, डॉ सुरेन्द्र गुप्ता, दीपेन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।