ऑनलाइन कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया

गाज़ियाबाद। भारत विकास परिषद, हिंदू युवा वाहिनी, उजाला समिति, भारतीय ध्यान योग संस्थान आदि सभी संस्थाओं ने मिलकर मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव। दिनांक 30 अगस्त दिन सोमवार सभी संस्थाओं ने मिलकर ऑनलाइन कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे लगाए और सभी कृष्ण की भक्ति में  लीन हो गए।

 बच्चों ने बहुत ही अच्छी अच्छी कृष्ण राधा नृत्य प्रस्तुति दी। छोटे बड़े सभी ने  बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया शोभा मित्तल जी, मधु माहेश्वरी जी, डॉक्टर नीलम शर्मा जी  उमा पंत जी, ने कृष्ण के जन्म उत्सव की बधाईयां  पर भजन सुनाया भाविनी  व तनिष्का,   परी गर्ग ,तनीसी अग्रवाल ,परी कोशिक, दिया एवं दिशा भट्टाचार्य , परी गुप्ता, ने राधा कृष्ण के नृत्य  की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। निशा त्यागी, मधु त्यागी, मंजू एबट, रितु गुप्ता ,डॉली अग्रवाल, इंदु  जी ,शिवानी सिंघल ,नीरा जी ने कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० सपना बंसल, सीमा गोयल और डा० पूनम सिंह ने किया। कार्यक्रम में लगभग 100 पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। यह कार्यक्रम Fb पर भी live प्रसारित हो रहा था।

 सभी ने आनंद पूर्वक कृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया ऑनलाइन पूरा माहौल कृष्ण की भक्ति में लीन हो गया।