एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने जिला चिकित्सालय पर अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

गाजियाबाद। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 102 108 व एएलएस एंबुलेंस कर्मचारी संघ गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे के नेतृत्व में जिला एमएमजी चिकित्सालय  पर  ए एल एस एंबुलेंस कर्मचारियों के समायोजन हेतु जिला कमेटी के साथ ए एल एस के सभी कर्मचारी धरने पर हैं। यह धरना जारी रहेगा 23 जुलाई से 25 जुलाई तक 10:00 से 5:00 बजे तक सांकेतिक धरना तथा ए एल एस एंबुलेंस कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार रहेगा । अगर 25 तारीख तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो 102, 108 व ए एल एस एंबुलेंस का चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन एवं सेवा प्रदाता कंपनियों की होगी।

 प्रमुख मांगे

 1- ए एल एस एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को ना बदला जाए अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा जाए।

2,- कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं कोरोना बैरियर्स एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्ति दी जाए।

3,-कोरोना का हाल में शहीद हुए आश्रितों के परिवार को जल्द बीमा राशि 5000000 रुपए सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो और कंपनी बदलने पर वेतन में किसी प्रकार की कटौती न की जाए।

4- सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता तब तक मिनिमम वेज तथा 4 घंटे का ओवर टाइम दिया जाए और प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता भी।

5- कर्मचारियों की सहानुभूति पूर्वक यथास्थिति नौकरी पर रखा जाए प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डीडी ना ली जाए हम सभी कर्मचारी पूर्व कंपनी में सेवा दे रहे हैं और प्रशिक्षित कर्मचारी हैं।

 तीन दिवसीय धरना अंतर्गत संस्था का शासन का एलएस एंबुलेंस कर्मचारियों के प्रति समायोजन हेतु कोई निर्देश जारी नहीं होता है तो संगठन 26 तारीख से पूरे उत्तर प्रदेश मैं एंबुलेंस खड़ी कर कार्य बहिष्कार करेगा। जिसके जिम्मेदार संस्था व सरकार होगी  जबकि हम एंबुलेंस कर्मचारी गाड़ियां खड़ी नहीं करना चाहते हम नहीं चाहते कि आम जनमानस को हमारी तरफ (एंबुलेंस कर्मचारियों) की तरफ से कोई नुकसान हो लेकिन हम मजबूर हैं जिसके जिम्मेदार सरकार व प्रदाता कंपनियां हैं।