पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर निकाली जा रही पद यात्रा को जीपीए ने दिया समर्थन

 गाज़ियाबाद। जीपीए ने यूसी न्यूज के प्रधान संपादक श्री आशीष चित्रांसी की पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर ग़ाज़ियाबाद से लखनऊ तक निकाली जा रही पद यात्रा को 10 किलोमीटर साथ चलकर दिया समर्थन ।

ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने यूसी न्यूज चैनल के चैयरमेन एवम प्रधान संपादक श्री आशीष चित्रांशी जो पूर्व में विभिन्न न्यूज चैनलो में यूपी हेड भी रह चुके है और अपनी बेबाक अंदाज ,और निर्भीक एवम निष्पक्ष  पत्रकारिता के लिये जाने जाते है। श्री आशीष चित्रांसी जी द्वारा गाजीपुर बॉर्डर , गाजियाबाद से लखनऊ तक पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लाने एवम पत्रकारो के बढ़ते उत्पीड़न और दमन के खिलाफ निकाली जा रही पद यात्रा को एसोसिएशन टीम ने  राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 24 पर पहुचकर समर्थन पत्र देकर आशीष चित्रांशी जी के साथ लगभग 10 किलोमीटर साथ चलकर नारो के जयघोष के साथ न्याय के लिये निकाली जा रही इस विशाल पद यात्रा को पूर्ण समर्थन दिया ।

 एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण चौथा स्तंभ है जो राष्ट्र के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभाता है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्योंकि समाज में मीडिया की भूमिका संवादवहन की होती है।वह समाज के विभिन्न वर्गों, सत्ता केन्द्रों,व्यक्तियों और संस्थाओं के बीच पुल का कार्य करता है किसी भी देश की उन्नति व प्रगति में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है। मीडिया समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करती है। इसलिये देश की मीडिया का स्वतंत्र रूप से कार्य करना उतना ही आवश्यक है, जितना किसी भी मनुष्य को जीने के लिए प्राण वायु की आवश्यकता होती है। जीपीए हर उस व्यक्ति ,  बुद्धिजीवी और संस्था के साथ खड़ी है जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का हौसला रखती है। इस मौके पर जसवीर रावत , कौशल ठाकुर , कौशलेंद्र सिंह , विवेक त्यागी , नवीन राठौर ,के बी सिंह , यशपाल भाटी , लक्ष्य भाटी , नवीन आदि मौजूद रहे।