25 जून आपातकाल दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान

 गाज़ियाबाद। 25 जून आपातकाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृज विहार मंडल में निवास करने वाले लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में रहने वाले श्री वीरेंद्र कुमार डोगरा जी , वार्ड 94, सूर्यनगर के निवासी श्री सूर्यदेव त्रिपाठी एवं श्री संजय त्रिपाठी का उनके निवास पर जाकर शॉल एवं माला पहनाकर मिठाई खिला कर किया गया एवं उनके कारावास के कटु अनुभव विषय में अनेक जानकारी प्राप्त की । सभी लोकतंत्र के सेनानियों ने भी भाजपा का धन्यवाद किया , कहा कि केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हम लोकतंत्र के सेनानियों को सम्मान देती है अन्यथा किसी पार्टी का कोई नेता पिछले 46 वर्षों में आज तक हमसे मिलने नहीं आया।

श्री वीरेंद्र कुमार डोगरा का जन्म 26 अक्टूबर 1940 पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ था ! वही सूर्यदेव त्रिपाठी  का जन्म 17 अक्टूबर 1933 को गांव पहेली, जिला बस्ती, उत्तरप्रदेश में हुआ।

श्री डोगरा आपातकाल में 19 महीने , श्री सूर्यदेव त्रिपाठी 16 महीने एवं श्री संजय त्रिपाठी 5 महीने तिहाड़ जेल में रहे थे । इस सम्मान समारोह में बृजविहार मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी जी,  मंडल महामंत्री कृष्ण (शशि) खेमका जी, साहिबाबाद गांव के पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन श्री पंचम चौधरी जी,श्री मोहित चौहान, श्री मुकेश बाल्मीकि, श्री प्रमोद चपराना मौजूद थे ।