जीपीए ने किया जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण

गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने पिछले रविवार को शरू की गई जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण की मुहिम को इस रविवार को भी जारी रखा गया। जीपीए टीम द्वारा अनेको जरूरतमंद परिवारो को चिन्हित कर इस रविवार को भी खाद्य सामग्री वितरित की गई।

 जीपीए की इस बार खाद्य सामग्री वितरित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए साहिबाबाद के समाज सेवी आदित्य जैन ने आगे बढ़कर  सहयोग किया और परिवार सहित पहुचकर खाद्य सामग्री वितरित करने में मदद कर समाज के अन्य सक्षम लोगो को भी कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगो को आगे बढ़ मदद करने के लिए एक सकारात्मक सन्देश दिया। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि संकट के इस समय मे जीपीए परिवार लगातार प्रयासरत है कि इस महामारी के कारण आर्थिक रूप से टूट चके जरूरतमंद परिवारो तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुचाई जा सके। जिसके लिये लगातार प्रयास जारी है और साथ ही गजियाबाद की समस्त एनजीओ , आर डब्लू ओ और समाज के सम्रद्ध लोगो से अपील करते हुये कहा कि यह समय एक दूसरे की मदद करने का है और सभी को इस संकट के समय मे मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर आदित्य जैन ,कौशल ठाकुर , सीमा त्यागी , कौशलेंद्र सिंह , नवीन राठौर , जसवीर रावत , विवेक त्यागी आदि शामिल रहे।