सतपाल महाराज ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया

उत्तराखंड।   चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रांतर्गत केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नौगांवखाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की और चिकित्सकों से इस संबंध में चर्चा भी की।साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी उपलब्ध कराया। हमारा अथक प्रयास है कि हम बहुपयोगी चिकित्सक सामग्री की कमी न होने दें और इन सामग्री से रोगी वंचित न रहे।

क्षेत्र के लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वे बीमारी को छिपाएं नहीं अपितु महामारी का लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उन्हें उपचार में पूरा सहयोग दें। ‘देवभूमि’ उत्तराखंड के निवासियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के प्रति हम संकल्पबद्ध हैं।