दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद कोरोना -19 दुनिया का सबसे बड़ा संकट - राम त्यागी

 गाज़ियाबाद।  राम त्यागी ने मौजूदा कोरोना संकट को दूसरे विश्‍व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा संकट कहा. राम त्यागी ने कोरोना वायरस को अदृश्‍य दुश्‍मन करार दिया लेकिन इसके साथ ही कहा कि इसके खिलाफ जंग लड़ रहे विजेता बनकर निकलेंगे।  उन्‍होंने कहा कि कैसे विश्व युद्ध के बाद विश्व बदला. उसी तरह इस महामारी के बाद भी ये विश्व बदलेगा और डॉक्टर्स, नर्स और वैज्ञानिकों की तरफ आशा की नज़रों से देखेगा।   वायरस इनविजिबल है और हमारे डॉक्टर इन्विंसिबल. यह लड़ाई इनविजिबल बनाम इन्विंसिबल की है।   स्वच्छ भारत से बहुत फायदा हुआ।  आयुष्मान भारत जोकि विश्व की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य स्‍कीम है।  सप्लाई चेन भी बेहतर साबित हुई है।    योग के ज़रिये भारत ने अहम भूमिका निभाई।   उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया आपकी तरफ केयर और इलाज के लिए देख रही है।   भारत अभी तक कोरोना के खिलाफ जो जंग लड़ रहा है।  उसके लिए मेडिकल समुदाय और कोरोना योद्धा जिम्‍मेदार हैं।  डॉक्‍टर और मेडिकल कर्मी हमारे योद्धा हैं।   वे बिना वर्दी के हमारे योद्धा हैं।