6 सुत्रीय मांगों को लेकर भाकियू लोक शाक्ति ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

गाज़ियाबाद।  भारतीय किसान यूनियन लोक शाक्ति ने केशव चौधरी प्रदेश सचिव के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं के निस्तारण और गन्ना भुगतान एवं पेंशन योजना की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शाक्ति ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। केशव चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा कि लगातार मांगों को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है। लेकिन उनके निस्तारण का कोई हल नहीं निकला जा रहा है। चौधरी ने कहा सरकार को तीनों कृषि विधेयक को तत्काल रद्द करते  हुए एमएसपी को गारंटी का कानून बनाया जाए ताकि कोई व्यापारिक कंपनी एमएसपी से कम पर खरीद ना कर सके।

 युवा प्रदेश मंत्री गौरव यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने विगत 24 मार्च 2015 को पंजाब के फिरोजपुर के हुसैनी वाला गांव जाकर सरदार भगत सिंह के स्मारक पर 60 वर्ष पूरे कर चुके किसानों को 5000 प्रतिमाह पेंशन की घोषणा किए थे जो आज तक 7 वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ। अब किसान को 60 वर्ष पूरे होने पर 10000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए।

योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के सोंग्स दो व विधायकों को दिया जा रहा वेतन व पेंशन बंद की जाए। क्योंकि यह नौकरी नहीं बल्कि समाज सेवा करते हैं इस हेतु उन्हें दौरा भत्ता राहत खर्च दिया जाता है विगत कई वर्षो से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया इसका मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किया जाए तथा करोड़ों रुपए गन्ना किसानों का बकाया मूल्य सूद सहित अदा किया जाए।इस अवसर पर महेंद्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष  गुलफाम राणा अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष आरिफ अली युवा महानगर  अध्यक्ष अनुज पंडित जिला प्रवक्ता श्रीनिवास शर्मा विधानसभा अध्यक्ष सीमा कुशवाहा महिला महानगर अध्यक्ष रिचा शर्मा महिला विधानसभा अध्यक्ष शिवम शुक्ला विजय सेन सुशील तैयब अली चहात अली नरेंद्र नागर जगवीर नागर फखरुद्दीन मलिक दीपक यादव शिव प्रताप यादव विजेंद्र सिंह फिरोज खान धर्मवीर यादव सुनील त्यागी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारि उपस्थित रहे।