सारा आकाश फाउंडेशन ने 72 वा गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया

 नजफगढ़।  सारा आकाश फाउंडेशन द्वारा भारत के 72 वे  गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन नजफगढ़ में किया गया 10 बजे से कार्यक्रम 1 बजे तक चला।मुख्य अतिथि के रूप में (पूर्व निगम पार्षद,)नजफगढ़ सत्यपाल मालिक, स्वराज गुप्ता जी ,(एस. एम. सी.हेड)वीरेंद्र सिंह यादव  जी उपस्थित रहे। सारा आकाश फाउंडेशन द्वारा ध्वजारोहण और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ की गई। सभी बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्यों से लोगो हृदय में  देशभक्ति की लहर भर दी।उपस्थित सभी अतिथिगण एवं दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। फाउंडेशन  की अध्यक्षा वीणा वादिनी द्वारा के अब तक के किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की और लोगो को फाउंडेशन द्वारा भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमे वीरेंद्र जी जो की विद्यालय प्रबंधन समिति के हेड  हैं ने कहा की सारा आकाश की ओर से कक्षा 1 से 8 वी तक के बच्चों की सरकारी स्कूलों में दाखिले  की ज़िम्मेदारी ली। कार्यक्रम की मुख्य बात रही की स्लम में रहने वाले बच्चों  और वहाँ के महिलाओं द्वारा ये कार्यक्रम किया गया। जिनमे से ज़्यादातर बच्चों ने स्कूल तक नही देखे और महिलाएं कभी घर से बाहर नही निकली वे आज अपनी प्रतिभा को मंच पर दिखाने का साहस जुटा पाई। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और  वंदेमातरम,जय हिंद उद्गोष के साथ किया गया।