जीपीए की अपील से जिलाधिकारी ने कॉलेज को जारी किया छात्रा का प्रैक्टिकल कराने का आदेश

गाजियाबाद। राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में बीएड सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा को कॉलेज ने फीस जमा ना कर पाने के कारण प्रैक्टिकल में बैठने से रोका। जबकि छात्रा का अड्मिशन जीरो बैलेंस पर हुआ है। सरकार की तरफ से नही आई स्कॉलरशिप छात्रा के पिता का हो चुका है स्वर्गवास छात्रा ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से की मदद की अपील। जीपीए छात्रा के साथ मिली जिलाधिकारी से जिलाधिकारी ने कॉलेज को जारी किया प्रैक्टिकल कराने का आदेश।


राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के बी ए ड सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा मनीषा का अड्मिशन जीरो बैलेंस पर हुआ है। जिसमे सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है। इस बार सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप ना आने के कारण छात्रा की माता जी द्वारा फीस जमा नही की जा सकी, क्योकि छात्रा के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। स्कूल द्वारा फीस जमा ना कर पाने के कारण छात्रा को  प्रैक्टिकल देने से रोक दिया गया। इससे पूर्व में भी कॉलेज द्वारा छात्रा को एग्जाम देने से रोका गया था, जिस पर जीपीए की मदद से छात्रा को एग्जाम कराये गये थे। एक बार फिर छात्रा ने प्रैक्टिकल से रोके जाने पर जीपीए से मदद की अपील की है। जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए ने छात्रा के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की जिस पर जिलाधिकारी ने छात्रा का प्रैक्टिकल कराने  के लिये फोन कर आदेश जारी किया।