सेक्टर-62 में कार लूट के दौरान हमले में घायल छात्र की अस्पताल में मौत

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में कार लूट के दौरान हमले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। 26 साल के अक्षय कालरा का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गौरतलब है बदमाशों द्वारा धारदार चीज से हमला करने पर छात्र के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसका अस्पताल के आइसीयू में रख इलाज किया जा रहा था। वहीं, अन्य घटना में नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र में एक मीडिया कर्मी से मोबाइल व नकदी लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित सागर सागर रजावत सेक्टर 63 स्थित एक न्यूज़ चैनल में कार्यरत है। वह सेक्टर 19 में किराए के मकान में रहते है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दफ्तर में काम खत्म होने पर घर लौट रहे थे। सेक्टर 19 चौराहे से पैदल ही घर की ओर जा रहे थे। चौराहे से कुछ दूर घर की तरफ चलने पर दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया है। आरोप है चाकू के बल पर उनसे मोबाइल व पर्स में मौजूद कुछ नकदी लूट ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। किसी तरह घर पहुंच मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बाद में सेक्टर 15 पुलिस चौकी बुलाकर शिकायत दर्ज की है। उधर कोतवाली पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई।