फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगाए अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण के गंभीर आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये बड़ा खुलासा किया था। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। अभिनेत्री पायल घोष में ट्विटर पर अपना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने काफी बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया और बेहद बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें'। अभिनेत्री की ओर से अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर निर्देशक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ने अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसके एक साजिश बताया है। निर्देशक ने अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया का सहारा लिया है और ट्विटर पर चार ट्वीट किए हैं। उन्होंने हिंदी में किए गए इन चार ट्वीट में ना सिर्फ एक्ट्रेस को मर्यादा में रहने के लिए कहा है, बल्कि उनका कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की कॉमेडी फिल्म, पटेल की पंजाबी शादी से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल हिंदी फिल्म कोई जाने ना का हिस्सा हैं। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का किरदार निभाया था।कंगना भी आई पायल के सपोर्ट में - अनुराग कश्यप के साथ बीते दो दिन से ट्विटर पर भिड़ रहीं कंगना रनोट भी पायल के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने पायल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, हर आवाज मायने रखती है। इसके साथ ही कंगना #MeToo और #ArrestAnuragKashyap हैशटेग भी शेयर किए हैं।