अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर साढ़े तीन साल में बन जाएगा

नई दिल्ली। 500 साल की लड़ाई के बाद पिछले साल राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के लिए भूमि पूजन भी कर दिया। लेकिन, जिस मंदिर का इंतजार है, वो कब तक बनेगा? तो इसका जवाब राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आखिर बता ही दिया। ट्रस्ट ने गुरुवार को दिल्ली में मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद ट्रस्ट ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अगले 36 से 40 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यानी अगले साढ़े तीन साल के अंदर आप अयोध्या के राम मंदिर जा सकेंगे।