उत्तराखण्ड। कोरोना को मात देने के बाद उत्तराखण्ड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ऐक्शन मे आ गए हैं। महाराज जी ने हरिद्वार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुंभ मेला 2021 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना के चलते लगे लॉक डाउन से कुंभ के निर्माण कार्यों पर काफी असर पड़ा है इस लिए जरूरी है कि सभी कार्य समय से पूर्ण किये जायें। आज सभी अधिकारियों से निर्माण सामग्री की आपूर्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई है साथ ही अधिकारियों को कम में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने की अधिकारियो संग बैठक