सण्डीला/हरदोई।संडीला कस्बे में जिला अध्यक्ष रफीक लंबू के नेतृत्व में कानपुर जिले के गांव बकुरी में आतंकवादी विनय दुबे को पकड़ने गए सीओ सहित आठ उत्तर प्रदेश के जाबांज पुलिस के जवान शहीद हुए शहीद हुए जवानों की आत्मा को शांति मिले उनकी याद में कैंडल मार्च किया ये कैंडल मार्च इमलिया बाग़ से मेन रोड नगरपालिका होते हुए अमर जवान चौक पर समाप्त हुआ सभी के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित करके मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी वहीं किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार मांग करते है कि सरकार विकास दुबे को जहां देखे वहीं एनकाउंटर किया जाए ताकि देश में रह रहे बदमाश आतंकवादी के हौसले बुलन्द न हो। इस मौके नगर अध्यक्ष फिरोज अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष चांद बाबू, जिला महासचिव फैसल अंसारी,रमेश, रितेश वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष अयाज अंसारी, आमिर, अमान मंसूरी, अकीलबाबा, जिला सचिव वकील, तारीख, आसिफ मिर्ची, व पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस के शहीद हुए जवानों के लिए निकाला गया कैंडल मार्च