दिल्‍ली में अनलॉक-3 की तैयारी शुरू, मेट्रो के चलने की भी संभावना

नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में अनलॉक-3 की तैयारी शुरू हो गई है। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम की कोशिशों के बीच कोरोना के कारण लगी महीनों से बंदिश आखिर कितना खुल दिल्‍लीवालों को जीने देगी। इस बार दिल्‍ली वालों को क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिल सकती हैं।आइए जानते हैं,इस बार सबसे बड़ी सुविधा जो दिल्‍ली वालों को मिल सकती है वह है मेट्रो की सवारी। बता दें कि लॉकडाउन-1 के वक्‍त से ही मेट्रो के पहिए थमे हैं। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि इस बार अनलॉक -3 में यह दौड़ सकते हैं। इसके लिए दिल्‍ली सरकार भी तैयार है।अधिकतर ऑफिस, कंपनी एवं फैक्‍ट्रियां चल रहे हैं। ऐसे में मेट्रो के चलने से लोगों को ऑफिस आने-जाने में सुविधा होगी। दिल्‍ली में अनलॉक-2 के तहत सरकार ने भले ही अभी सिनेमा हाल व मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन अनलॉक-3 में मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा ने तैयारी शुरू कर दी है। वसंत कुंज के डीएलएफ मॉल में पीवीआर सिनेमा के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इस बात पर विचार-विमर्श किया जा रहा है कि दर्शकों को कैसे बेहतर और सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए। इसके लिए उन्होंने मल्टीप्लेक्स का सैनिटाइजेशन शुरू करा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश तय होंगे उनका पालन किया जाएगा। शारीरिक दूरी के साथ ही मास्क, सैनिटाइजेशन आदि नियमों का भी पालन होगा।