नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गले में खराश और बुखार के कारण पृथक-वास में चले गए हैं और वह मंगलवार को कोविड-19 की जांच करवाएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘रविवार को दोपहर बाद से ही उन्हें गले में खराश और बुखार की शिकायत महसूस हो रही थी। डाक्टरों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह कोविड -19 जांच कराएंगे।’’
मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, खुद को किया आइसोलेट, मंगलवार को होगा कोरोना टेस्ट