महन्त विजय गिरी जी महराज के द्वारा करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया

गाजियाबाद। श्री शिव शरणम परिवार की तरफ से आज महन्त विजय गिरी जी महराज के द्वारा करोना योद्धा के रूप में श्री अमरनाथ बाबा दूधेश्वर बर्फानी सेवा समिति के कुमुद गर्ग, राकेश गोसाई जी, कमल किशोर, प्रमोद शास्त्री, बिट्टू चौधरी, हरि मेहता,(मामा जी) और नवनीत छाबड़ा जी को सम्मानित किया गया। महन्त बिजय गिरी जी महराज ने बताया कि (covid-19) महामारी विषम परिस्थिति में संस्था ने गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया।  पूरे लॉकडाउन में अपनी सेवा की उस सेवा के रूप में श्री शिव शरणम परिवार ने इन सभी आभार प्रगट किया। स्वागत अभिनंदन कीया और बाबा से यही प्रार्थना की  सदैव स्वस्थ और मस्त रहे।