नई दिल्ली। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो कनिष्ठ अधिकारी सोमवार सुबह से लापता हैं। सूत्रों ने बताया कि दो कर्मी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए निकले लेकिन वहां पहुंचे नहीं। सूत्रों ने बताया कि वे दो घंटे से लापता हैं।आधिकारिक तौर पर मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है। भारत द्वारा पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद यह घटना हुई है।
भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी इस्लामाबाद में लापता, पाक के सामने उठा मुद्दा